बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना लिरिक्स
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना,
बच्चों का दिल, नहीं तोड़ना,
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना।
तेरे ही भरोसे चले जा रहे हैं,
संकट हमारे टले जा रहे हैं,
मुँह ना कभी हमसे मोड़ना,
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना।
अंजनी दुलारे तुम्हीं हो सहारा,
बिना आपके बिल्कुल नहीं गुजारा,
रिश्ता सदा ही तुमसे जोड़ना,
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना।
आओ घर हमारे राम भक्त प्यारे,
लक्ष्मण के प्राण जैसे आपने उबारे,
श्याम का भी तुम बिन कोई और ना,
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना।
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना,
बच्चों का दिल, नहीं तोड़ना,
बालाजी हमारा,
साथ कभी ना छोड़ना।
भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)