हम तो प्रेमी पागल हैं तेरे प्यार के लिए
हम तो प्रेमी पागल हैं तेरे प्यार के लिए
दौलत शोहरत है केवल,संसार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
जो तेरा है दीवाना,
ना चाहे कोई खजाना,
उसको दिलबर से मतलब,
ना भाए उसे जमाना,
मेरी आँखे तरस रही है,
मेरी आँखे तरस रही है,
दीदार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
कोई चाहे कंचन काया,
कोई मांगे नैन की ज्योति,
कोई चाहे चांदी सोना,
कोई मांगे हिरे मोती,
तेरे दर पे आई दुनिया,
तेरे दर पे आई दुनिया,
उपहार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
गिरिराज गोवर्धन धारी,
मन मोहन मदन मुरारी,
गंगा गौरी ये कहते,
बस चाहे शरण तिहारी,
बेधड़क माँग रहे तुमसे,
बेधड़क माँग रहे तुमसे,
परिवार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
दौलत शोहरत है केवल,
संसार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
जो तेरा है दीवाना,
ना चाहे कोई खजाना,
उसको दिलबर से मतलब,
ना भाए उसे जमाना,
मेरी आँखे तरस रही है,
मेरी आँखे तरस रही है,
दीदार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
कोई चाहे कंचन काया,
कोई मांगे नैन की ज्योति,
कोई चाहे चांदी सोना,
कोई मांगे हिरे मोती,
तेरे दर पे आई दुनिया,
तेरे दर पे आई दुनिया,
उपहार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
गिरिराज गोवर्धन धारी,
मन मोहन मदन मुरारी,
गंगा गौरी ये कहते,
बस चाहे शरण तिहारी,
बेधड़क माँग रहे तुमसे,
बेधड़क माँग रहे तुमसे,
परिवार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
दौलत शोहरत है केवल,
संसार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल हैं,
तेरे प्यार के लिये।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Dolat Soharat Hai Keval [ Top Krishna Bhajan ] Kumar Giriraj
Ham To Premi Paagal Hain,
Tere Pyaar Ke Lie,
Ham To Premi Paagal Hain,
Tere Pyaar Ke Liye.
Tere Pyaar Ke Lie,
Ham To Premi Paagal Hain,
Tere Pyaar Ke Liye.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।