श्याम आ भी जाओ देर ना लगाओ

श्याम आ भी जाओ देर ना लगाओ

श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।

दिलदार हो, दयालु झोली भर दो,
हर जन्म तुमको पाऊँ ऐसा वर दो,
सेवा मिले तुम्हारी, कुछ ना चाहूँ प्रभु,
तुमसे मेरा जीवन, बस ये जानूँ प्रभु,
प्यार अब लुटा दो, दूरियाँ घटा दो,
मिटा दो ना सारे भरम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।

इंकार ना करोगे मेरे बाबा,
मुझे तुम पर भरोसा खुद से ज़्यादा,
तुमसे ही सांवरे हैं उम्मीदें मुझे,
दिल के ज़ख्म ये बाबा मैं दिखाऊँ तुझे,
तेरा प्यार पाकर, नाम तेरा गाकर,
सुधरेगा मेरा जनम,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।

मुझे रात-दिन सताए याद तेरी,
आ भी जाओ, करो ना श्याम देरी,
टूटा है धीर मेरा, श्याम जाऊँ कहाँ,
तेरे बिना है सूना, श्याम सारा जहाँ,
सोनी की कलाई थाम लो कन्हाई,
गाऊँ श्याम तेरे भजन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।

श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम,
हो तरसे नयन, तरसे नयन,
श्याम आ भी जाओ,
देर ना लगाओ,
कर दो ना मुझ पर करम।।


नयन (श्याम आ भी जाओ देर न लगाओ, कर दो ना मुझ पर करम ) | Nayan | Vishwas Shukla

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Nayan
Singer: Vishwas Shukla (9792978598)
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Rakesh Soni
DOP: Vikas Saini & Ranu Thakur
Editor: Manu Gaur (Mady)
Video: Saini Production
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post