सब छोड़ दिया मैया पे वो रक्षा करेगी भजन

सब छोड़ दिया मैया पे वो रक्षा करेगी भजन

(मुखड़ा)
सब छोड़ दिया मैया पे,
वो रक्षा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी।।

(अंतरा)
मझधार में अगर कहीं,
फँस जाए जो नैया,
चिंता नहीं करना,
है तेरे साथ में मैया,
भले देर हो जाए,
काम पक्का करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी।।

ले मैया का तू नाम,
आगे बढ़ता चला जा,
मन में भरोसा मैया पे,
तू रखता चला जा,
वो हर एक सपना तेरा,
सच्चा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी।।

‘सौरभ मधुकर’ मैया को,
पुकार के तो देख,
ममता है इसकी आँखों में,
निहार के तो देख,
ये तुझको अपने आँचल में,
रखा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी।।

(पुनरावृति)
सब छोड़ दिया मैया पे,
वो रक्षा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी,
जो भी करेगी मैया,
सब अच्छा करेगी।।
 


मेरी मैया सब अच्छा करेगी | Durga Mata Bhajan | Matarani Bhajan | New Mata Ke Bhajan

Mata Rani Bhajan: Sab Chhod Diya Maiya Pe Wo Raksha Karegi
Singer: Aman Shivam
Music Director: Devashish Sarkar

Next Post Previous Post