ज़िन्दगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम

ज़िन्दगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम

हार के जब गया श्याम के द्वार पे,
हर ख़ुशी मिल गई है मुझे
जिंदगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम,
ज़िन्दगी मिल गई है मुझे।

लड़खड़ाते कदम अब सँभालने लगे
तेरी राहों पे जब श्याम चलने लगे
अब अन्डेरो का डर ना सताए मुझे
रौशनी मिल गई है मुझे
जिंदगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम,
ज़िन्दगी मिल गई है मुझे।

मेरे विश्वास को टूटने ना दिया
तुमने गैरों के आगे ना झुकने दिया
तेरी चौखट पे जब मेरे आंसू गिरे
ताज़गी मिल गई है मुझे
जिंदगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम,
ज़िन्दगी मिल गई है मुझे।

मेरी हर सांस पर नाम तेरा रहे
तुमसे साहिल प्रभु बस इतना कहे
न वो चरणों से दूर बाबा तेरा मयूर
बंदगी मिल गई है मुझे
जिंदगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम,
ज़िन्दगी मिल गई है मुझे।

हार के जब गया श्याम के द्वार पे,
हर ख़ुशी मिल गई है मुझे
जिंदगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम,
ज़िन्दगी मिल गई है मुझे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

Zindagi Mil Gayi hai Mujhe| Shyam Bhajan | by Mayur Tripathi | ज़िन्दगी मिल गई है मुझे मेरे श्याम

Haar Ke JAub  Gaya Shyaam Ke Dvaar Pe,
Har Khushi Mil Gai Hai Mujhe
Jindagi Mil Gai Hai Mujhe Mere Shyaam,
Zindagi Mil Gai Hai Mujhe.
Next Post Previous Post