कान्हा मोहे भी बंसी बना दे लिरिक्स Kanha Mohe Bhi Bansi
कान्हा मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले, अपने अधरों पे मुझको सजा ले, तो फिर मेरी तान देख ले।
मुरली नहीं तो गैया बना दे, गैया बना दे मोहे गैया बना दे, गैया बनाके मोहे ले चल चराने, चल पड़ूँगी मैं, मैं किसी भी बहाने, तू एक बार कहके देख ले,
कान्हा मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले।
गैया नहीं तो गोपी बना दे, गोपी बना दे रे मोहे गोपी बना दे, गोपी बनाके चल रास रचाने, देखो पूनम की रात आई, तू संग मेरे रास खेल रे, कान्हाँ मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
गोपी नहीं तो राधा बना दे, राधा बना दे रे मोहे, राधा बना दे, राधा बना के दिल में जगह दे, मैं तो जाउंगी, मैं तो जाउँगी तिहारे, तू चाहे जहाँ मर्जी ले चले, कान्हाँ मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले।
कुछ भी नहीं तो भक्त बना दे, भक्त बना दे रे मोहे भक्त बना दे, भक्त बना के चरणों में जगह दे,
राहुल सांवरा भी गुण तेरे गाएं, तू ऐसा इनाम दे दे, कान्हाँ मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले।
कान्हा मोहे भी बंसी बना दे, तो फिर मेरी तान देख ले, अपने अधरों पे मुझको सजा ले, तो फिर मेरी तान देख ले।