भैरव करो मेहर की नजरिया भजन
भैरव करो मेहर की नजरिया भजन
नाकोड़ा भैरव मेरे,
खाली न जाऊँगी दादा तेरे दर से,
लेकर उम्मीदें आई हूँ मैं घर से,
छोड़ूँगी ना तोरी दुवरिया,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया।
बाँटी खुशियाँ थीं बदले में,
मिला मुझको गम गम,
अपने हुए सब पराए आँखें,
हुई मेरी नम नम,
हाल-ए-दिल अपना तुमको,
सुनाएँगे हम हम,
सारी उम्रियाँ सारी उम्रियाँ,
करूँ मैं भक्ति सारी उम्रियाँ,
तौरी दुवरिया सारी उम्रियाँ,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
नाकोड़ा में निकले ये दम,
साथ रहे भैरव जन्मों जन्म।
नाकोड़ा भैरव मेरे,
खाली न जाऊँगी दादा तेरे दर से,
लेकर उम्मीदें आई हूँ मैं घर से,
छोड़ूँगी ना तोरी दुवरिया,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया।
खाली न जाऊँगी दादा तेरे दर से,
लेकर उम्मीदें आई हूँ मैं घर से,
छोड़ूँगी ना तोरी दुवरिया,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया।
बाँटी खुशियाँ थीं बदले में,
मिला मुझको गम गम,
अपने हुए सब पराए आँखें,
हुई मेरी नम नम,
हाल-ए-दिल अपना तुमको,
सुनाएँगे हम हम,
सारी उम्रियाँ सारी उम्रियाँ,
करूँ मैं भक्ति सारी उम्रियाँ,
तौरी दुवरिया सारी उम्रियाँ,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
नाकोड़ा में निकले ये दम,
साथ रहे भैरव जन्मों जन्म।
नाकोड़ा भैरव मेरे,
खाली न जाऊँगी दादा तेरे दर से,
लेकर उम्मीदें आई हूँ मैं घर से,
छोड़ूँगी ना तोरी दुवरिया,
भैरव करो मेहर की नजरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया,
भैरव मेरी ले लो ना खबरिया,
दादा करो मेहर की नजरिया।
Mehar Ki Nazaria | Nakoda Bheru Ji Song | Singer - Usha Jain | मेहर की नज़रिया
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : USHA JAIN
Lyrics : Dilip Singh Sisodiya (Dilbar)
Music : Hovinder Sharma
Recording : BSB RECORDING STUDIO
Production : BSB FILMS
Managing Director : HARSH JAIN
Editor : GAURAV JAIN - 9413193954
Lyrics : Dilip Singh Sisodiya (Dilbar)
Music : Hovinder Sharma
Recording : BSB RECORDING STUDIO
Production : BSB FILMS
Managing Director : HARSH JAIN
Editor : GAURAV JAIN - 9413193954
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
