प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ भजन

प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ भजन

(मुखड़ा)
सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
हो हो हो, सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

(अंतरा)
मेरी माँ झुंझुनवाली,
आता जो दर पे सवाली,
झोली भर देती खाली,
मेरी माँ,
देखो माल खजाना लुटाने,
बिगड़ी बच्चों की बनाने,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

ओढ़े माँ लाल चुनरिया,
पाँव में बजे पायलिया,
लागे ना इसे नजरिया,
ओ भक्तों,
माँ ने सुंदर रूप सजाया,
देख के मन सबका हर्षाया,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

आओ सब घूमर घालो,
भजनों से माँ को रिझालो,
प्रेम से ज्योत जगा लो,
ओ भक्तों,
कृपा माँ की तुम भी पा लो,
रूबी रिधम शीश झुका लो,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।

(पुनरावृति)
सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
हो हो हो, सारे झूमो, नाचो, गाओ,
प्यारी दादी का लाड़ लड़ाओ,
आई सिंह पे होके सवार,
माँ करने भक्तों का उद्धार।।
 


2021 भादी मावस के अवसर पर - दादी का लाड़ लड़ाओ | Dadi Ka Laad Ladao | Kanchi Bhargaw
Next Post Previous Post