सुनो सांवरे अर्जी मेरी झोली फैलाई है

सुनो सांवरे अर्जी मेरी झोली फैलाई है

जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
बोलो जय जय श्री श्याम,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी,
लाया हूँ दरबार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी.....।

दीनदयाल बाबा,
मेरा उद्धार कर,
ले ले शरण में मुझे,
अपना तू मान कर,
थोड़ी कृपा मुझ पर कर दो,
ना करना इंकार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी.....।

कर कर के थक गया मैं,
दुनिया की चाकरी,
जब से आया तेरे मंदिर,
मिल गई है नौकरी,
बांह पकड़ ली तूने मेरी,
कर दिया बेड़ा पार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी.....।

सर पे हमेशा बाबा,
तेरा ही हाथ हो,
जब तक जिए ये प्रीतम,
तेरा ही साथ हो,
इतनी कृपा मुझ पर कर दो,
ना कर सोच विचार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी.....।

सुनो सांवरे अर्जी मेरी,
लाया हूँ दरबार,
झोली फैलाई है,
मैंने तेरे दरबार,
सुनो सांवरे अर्जी मेरी.....।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

अर्जी - Arzi - श्याम जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन - Neeraj Nakhwa - Latest Shyam bhajan @Saawariya

Jay Shri Shyaam,
Jay Shri Shyaam,
Jay Jay Shri Shyaam,
Bolo Jay Jay Shri Shyaam,
Suno Saanvare Arji Meri,
Laaya Hun Darabaar,
Jholi Phailai Hai,
Mainne Tere Darabaar,
Suno Saanvare Arji Meri......

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Bhajan Tangs : Song - Arzi Singer - Neeraj Nakhwa 8696256069 Music - Kali Juneja Lyrics - Pritam Nagar Label - Saawariya Digital Work - Vianet media Parent Label - Shubham Audio Video DVT-2215 VNTR_NA
Next Post Previous Post