प्यारी सूरत जब से देखी मैं तो तेरा हो गया

प्यारी सूरत जब से देखी मैं तो तेरा हो गया


प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…
मैं तो तेरा हो गया, दादी, मैं तो तेरा हो गया…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…

माथे पे रोली का टीका, साथ ही बिंदिया सजी,
देख तेरा श्रृंगार ओ दादी, मैं तो तेरा हो गया…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…

नाक की नथली है सोणी, होठों पे लाली लगी,
देख तेरी प्यारी सी मुस्कान, मैं तो तेरा हो गया…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…

हाथों का चूड़ला है सोणा, साथ में बाजूबंद बंधी,
देख तेरे दरबार की महिमा, मैं तो तेरा हो गया…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…

लाल चुनरिया सिर पे सोहे, साथ में गजरा सजा,
देख तेरा मंदिर ओ दादी, मैं तो तेरा हो गया…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…

दादी का दरबार है प्यारा, सारे जग से न्यारा है,
"मधु" निरखती तुझको हरदम, वो तो तेरी हो गई…
प्यारी सूरत जब से देखी, मैं तो तेरा हो गया…


दादीजी का श्रृंगार भजन||श्री राणीसती दादी||श्री केडसती दादी||के चरणों में समर्पित||Madhu Kedia

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Bhajan- Pyaari surat jab se dekhi, main toh tera ho gaya.
Singer & Lyricist- Madhu Kedia
Category: Shyam Baba Dhamal Bhajan
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post