ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले,
एक बार मुझे लो थाम ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले।
ज़िन्दगी ये तूने दी है तेरा अधिकार है,
जी रहा हूँ मैं घुट घुट कर साँसें भी लाचार हैं,
ये हो ना जाएँ जाम ओ खाटू वाले,
ये दुनियां वाले श्याम मुझे मार ना डाले।
ज़िन्दगी बनाने वाले ज़िन्दगी संवार दे,
जी ना पुंगा मणि बाबा साँसे तो उधार दे,
इतना सा कर दे काम ओ खाटू वाले,
ये दुनियां वाले श्याम मुझे मार ना डाले।
ज़िन्दगी ये मेरी बाबा आज शर्मसार है,
विक्की की लाज बाबा पड़ी तेरे द्वार है,
कहीं डूब ना जाए नाम ओ खाटू वाले,
ये दुनियां वाले श्याम मुझे मार ना डाले।
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले,
एक बार मुझे लो थाम ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Zindagi | ज़िन्दगी | Shyam Bhajan | by Kamal Kanha Sukhwani | ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
Ye Duniya Vaale Shyaam Mujhe Maar Na Daale,
Ek Baar Mujhe Lo Thaam O Khaatu Vaale,
Ye Duniya Vaale Shyaam Mujhe Maar Na Daale.