साई तेरा चाकर हूँ मैं स्वामी है तू नौकर हूँ मैं
साई तेरा चाकर हूँ मैं स्वामी है तू नौकर हूँ मैं
साईं तेरा चाकर हूँ मैं,
स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
मेरा राम भी तू, मेरा कृष्ण भी तू,
तुझे शिव शंकर मैंने माना,
तुझे अल्लाह कहूँ या कहूँ ईश्वर,
हर रूप का मैं हूँ दीवाना।
तेरे नाम की मैं जपती हूँ माला,
अंधेरे मिटाकर मुझे दे उजाला,
बूँद हूँ मैं, सागर है तू,
राही हूँ मैं, रहबर है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
जैसी तात्या पे की तूने करुणा बड़ी,
वैसी मुझपे दया कर देना।
तूने लक्ष्मी के जैसे कष्ट हरे,
दुःख-दर्द मेरे हर लेना।
चरणों से अब ना मुझे दूर करना,
बाबा, ये विनती मंज़ूर करना।
नैया हूँ मैं, खवैया है तू,
रचना हूँ मैं, रचैया है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
साईं तेरा चाकर हूँ मैं,
स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
मेरा राम भी तू, मेरा कृष्ण भी तू,
तुझे शिव शंकर मैंने माना,
तुझे अल्लाह कहूँ या कहूँ ईश्वर,
हर रूप का मैं हूँ दीवाना।
तेरे नाम की मैं जपती हूँ माला,
अंधेरे मिटाकर मुझे दे उजाला,
बूँद हूँ मैं, सागर है तू,
राही हूँ मैं, रहबर है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
जैसी तात्या पे की तूने करुणा बड़ी,
वैसी मुझपे दया कर देना।
तूने लक्ष्मी के जैसे कष्ट हरे,
दुःख-दर्द मेरे हर लेना।
चरणों से अब ना मुझे दूर करना,
बाबा, ये विनती मंज़ूर करना।
नैया हूँ मैं, खवैया है तू,
रचना हूँ मैं, रचैया है तू,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
साईं तेरा चाकर हूँ मैं,
स्वामी है तू, नौकर हूँ मैं,
मुझे इतना ही कहना है,
तेरी शिरडी में रहना है,
तेरी शिरडी में रहना है।।
Sai Tera Chakar Hoon Main | साई तेरा चाकर हूँ मैं | Sai Baba Bhajan | Babul Supriyo | Nadeem-Shravan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Name: Sai Tera Chakar Hoon Main
Album: Sai Teri Shirdi Nirali
Singer: Babul Supriyo, Nilima
Lyricist: Balbir Nirdosh
Music Director: Nadeem-Shravan
Original Song: Nazar Mein Tu Jigar Mein Tu
Album: Sai Teri Shirdi Nirali
Singer: Babul Supriyo, Nilima
Lyricist: Balbir Nirdosh
Music Director: Nadeem-Shravan
Original Song: Nazar Mein Tu Jigar Mein Tu
भक्त का हृदय जब उस परम सत्ता को अपना स्वामी मानकर उसकी चाकरी में लीन हो जाता है, तब वह एक ऐसी गहन भक्ति और समर्पण से भर उठता है, जो उसे उस साईं की शिरडी में सदा वास करने की तीव्र आकांक्षा से जोड़ता है। यह चाकरी केवल शारीरिक सेवा नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक बंधन है, जो भक्त को उस सत्ता के हर रूप—राम, कृष्ण, शिव, अल्लाह या ईश्वर—का दीवाना बना देता है। भक्त का मन उस साईं के नाम की माला जपते हुए, उसके उजाले की याचना करता है, यह विश्वास रखते हुए कि वह बूँद को सागर में समाहित करने वाला और राही को मार्ग दिखाने वाला रहबर है। यह भक्ति का वह पथ है, जहाँ भक्त अपने तन-मन को उस साईं के चरणों में अर्पित कर देता है।
उस साईं की करुणा, जिसने तात्या और लक्ष्मी जैसे भक्तों के कष्टों को हर लिया, भक्त के हृदय में यह विश्वास जगाती है कि वह उसके दुख-दर्द को भी मिटा सकता है। भक्त की यही विनती है कि वह सदा उस साईं के चरणों के समीप रहे, और उसकी कृपा से उसकी नैया भवसागर से पार हो जाए। वह उस सत्ता को अपना रचैया और केवैया मानता है, जो उसकी हर रचना को प्रेम और करुणा से संवारता है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने जीवन को उस साईं की शिरडी में समर्पित कर देता है, यह प्रार्थना करते हुए कि उसकी विनती मंजूर हो और वह सदा उस अनंत कृपा और प्रेम में डूबा रहे।
उस साईं की करुणा, जिसने तात्या और लक्ष्मी जैसे भक्तों के कष्टों को हर लिया, भक्त के हृदय में यह विश्वास जगाती है कि वह उसके दुख-दर्द को भी मिटा सकता है। भक्त की यही विनती है कि वह सदा उस साईं के चरणों के समीप रहे, और उसकी कृपा से उसकी नैया भवसागर से पार हो जाए। वह उस सत्ता को अपना रचैया और केवैया मानता है, जो उसकी हर रचना को प्रेम और करुणा से संवारता है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने जीवन को उस साईं की शिरडी में समर्पित कर देता है, यह प्रार्थना करते हुए कि उसकी विनती मंजूर हो और वह सदा उस अनंत कृपा और प्रेम में डूबा रहे।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
