सुनलो श्याम कन्हाई दीवानी तेरे दर पे आई भजन

सुनलो श्याम कन्हाई दीवानी तेरे दर पे आई भजन

सुन लो श्याम कन्हाई दीवानी तेरे दर पे है आई,
दर पे है आई कान्हा दर पे है आई,
कर लो मेरी भी सुनाई दीवानी तेरी दर पे है आई,

मैंने सुनी है तेरी जग में बड़ाई,
करते हो तुम कान्हा सबकी सहाई,
मैंने भी अर्ज लगाई दीवानी तेरी दर पे है आई,

मैं नहीं जानू कान्हा जप तप पूजा,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं दूजा,
तुमसे ही मैंने लो लगाई दीवानी तेरे दर पे है आई,

मैं नहीं कान्हा तेरी कर्मा बाई,
ना ही मीरा जैसी प्रीत रचाई,
कहते रवि छवि बाई दीवानी तेरे दर पे है आई,



कृष्ण के और भी करीब ले जाएगा ये भजन || Janmashtami Special Bhajan (Krishna Bhajan)

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Krishna Janmashtami Bhajan : Sunlo Shyam Kanhai Diwani Tere Pe Hai Aai..
Singer : Tripti Shakya
Presented By : Saurabh-Madhukar
Lyricist : Ravindra Kejriwal (Ravi)
Music Label : Sur Saurabh Industries.
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post