साईं बाबा के दरबार बन के आये सवाली

साईं बाबा के दरबार बन के आये सवाली

साईं बाबा के दरबार बन के आये सवाली
साईं बाबा के दरबार, बन के आये सवाली,
इक गुलशन है दुनिया सारी, साईं सी कवारी।
साईं बाबा के दरबार, बन के आये सवाली।।

शिर्डी तेरे दर के सदके, जन्नत साईं के है दम से,
हर शेह पाए फ़ैज़ यहाँ पे, ऐसी होगी बात कहाँ पे,
सब पे कर दे करम तू साईं, कोई न जाए खाली।
साईं बाबा के दरबार, बन के आये सवाली।।

तेरी नज़र में सब इक जैसे, जग में चाहे रोग हो जैसे,
भेद-भावना तू सिखलाता, सब का मालिक इक बताता,
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, मराठी, चाहे हो बंगाली।
साईं बाबा के दरबार, बन के आये सवाली।।

तू ही रहबर, तू ही साईं, पीर-पैग़म्बर, तू ही ग़ालिब,
सब का तुझ में नूर समाया, तुझको सजदा करने आया,
सब का दामन भर दिया तूने, कोई गया न खाली।
साईं बाबा के दरबार, बन के आये सवाली।।


Sai Baba Ke Darbar - Kumar Jog | साईं बाबा के दरबार - कुमार जोग | Sai Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song : Sai Baba Ke Darbar
Singer, Music & Lyrics : Kumar Jog
Label : Sanskar Bhajan
 
साईं की पालकी और उनके आगमन का उत्सव भक्त के हृदय को एक ऐसी मस्ती और आनंद से भर देता है, जो सारे मन-तन को प्रभु की भक्ति में नचाने और गाने को प्रेरित करता है। यह भाव उस गहरे विश्वास को दर्शाता है कि साईं की उपस्थिति हर भक्त के जीवन में खुशियों की फूलझड़ियाँ बिखेरती है और हर चेहरा उनकी कृपा से मुस्कुरा उठता है। 

साईं की करुणा और उनका दयालु स्वभाव भक्त की हर अरदास को सुनता है और उनकी झोली को सदा सुख-समृद्धि से भर देता है। यह भाव उस अटल विश्वास को व्यक्त करता है कि साईं का आगमन हर भक्त के लिए एक उत्सव है, जो मन को मंगल गीतों से भर देता है। साईं की पालकी के साथ आने वाली खुशी भक्त को यह सिखाती है कि उनकी कृपा में ही सच्चा सुख और शांति है। 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post