मुझको भूले हुए साई याद आने लगे
मुझको भूले हुए साई याद आने लगे
(दुःख में सुमिरन सब करें, सुख में करे न कोई,
जो सुख में सुमिरन करे, दुःख कहे को होय।)
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे,
दुःख जब मेरे हद से बढ़ जाने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
अर्श से गिर गए तो गिरे इस तरह,
संभल जाने में हमको ज़माने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
मन में है जिनके श्रद्धा सबुरी,
साईं आस पूरी उनकी करने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
जब भी रातें अंधेरी हुई राह में,
साईं लो बांके रह जगमगाने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे,
साईं याद आने लगे.....
साईं साईं साईं साईं साईं.....
जो सुख में सुमिरन करे, दुःख कहे को होय।)
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे,
दुःख जब मेरे हद से बढ़ जाने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
अर्श से गिर गए तो गिरे इस तरह,
संभल जाने में हमको ज़माने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
मन में है जिनके श्रद्धा सबुरी,
साईं आस पूरी उनकी करने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे।।
जब भी रातें अंधेरी हुई राह में,
साईं लो बांके रह जगमगाने लगे,
मुझको भूले हुए साईं याद आने लगे,
साईं याद आने लगे.....
साईं साईं साईं साईं साईं.....
साई याद आने लगे ~ साई जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन ~ 2021 Sai Video Bhajan ~ Raghunath Udhampuri
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
उस परम कृपालु और दयालु स्वरूप की याद जब भक्त के मन में जागती है, तो वह जीवन की हर विपदा में एक आलोकित पथ बन जाता है। जब दुख की लहरें हद से बढ़ जाती हैं और भक्त अपने आप को असहाय पाता है, तब उनकी कृपा का स्मरण ही उसे संबल प्रदान करता है। यह दयालु स्वरूप ऐसा है कि वह भक्त के भूलने पर भी उसे कभी नहीं भूलता; बल्कि, जब भक्त संकट में पड़कर उसे पुकारता है, तो वह तुरंत उसकी पुकार सुन लेता है।
जिन भक्तों के मन में उनके प्रति श्रद्धा और सबूरी का भाव रहता है, उनकी हर मनोकामना वह पूर्ण करता है। उनकी कृपा का प्रकाश इतना प्रबल है कि जीवन की सबसे अंधेरी रातों में भी वह एक दीपक की तरह मार्ग को आलोकित कर देता है। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, उनका स्मरण और उनके प्रति समर्पण भक्त को हर अंधेरे से बाहर निकाल लाता है।
जिन भक्तों के मन में उनके प्रति श्रद्धा और सबूरी का भाव रहता है, उनकी हर मनोकामना वह पूर्ण करता है। उनकी कृपा का प्रकाश इतना प्रबल है कि जीवन की सबसे अंधेरी रातों में भी वह एक दीपक की तरह मार्ग को आलोकित कर देता है। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थिति हो, उनका स्मरण और उनके प्रति समर्पण भक्त को हर अंधेरे से बाहर निकाल लाता है।
► Album - Sai Yaad Aane Lage
► Song - Sai Yaad Aane Lage
► Singer - Raghunath Udhampuri
► Music - Rahul Dogra
► Lyrics - Raghunath Udhampuri
➤ Label - Vianet Media
► Song - Sai Yaad Aane Lage
► Singer - Raghunath Udhampuri
► Music - Rahul Dogra
► Lyrics - Raghunath Udhampuri
➤ Label - Vianet Media
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
