साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार साई भजन

साई बाबा तुझपे हमे ऐतबार साई भजन

साईं बाबा तुझपे हमें ऐतबार,
रहेगा तेरा यूँ ही हमपे ये प्यार।
तुझे चाहने वाले हैं बेशुमार,
सभी के लिए हैं खुले तेरे द्वार,
रहेगा तेरा यूँ ही हमपे ये प्यार।।

शिरडी में नित रोग कई धर्मों के आते,
आ तेरे दरबार में सब शीश नवाते।
रंक या राजा में नहीं भेद यहाँ पे,
तेरी नज़र में हैं सभी एक यहाँ पे।
जैसे कर्म हों, हो वैसे फल मिले,
है जुदा-जुदा सबकी मंज़िलें।
तुझको ध्यायें, उनको होती नहीं है हार,
साईं बाबा तुझपे हमें ऐतबार।।
रहेगा तेरा यूँ ही हमपे ये प्यार,
सभी के लिए हैं खुले तेरे द्वार।।

साईं तेरे नाम का जो लेते सहारा,
डूबे न मझधार, मिले पाए किनारा।
साईंनाथ, जो भी तुझे दिल से पुकारे,
उसके दयावान, तुझे बिन ही सुधारे।
धूप-छाँव को खेले ज़िंदगी,
करनी है हमें तेरी बंदगी।
सूनी ज़िंदगी में लाया है तू बहार,
साईं बाबा तुझपे हमें ऐतबार।।
रहेगा तेरा यूँ ही हमपे ये प्यार,
सभी के लिए हैं खुले तेरे द्वार।।

तुझे चाहने वाले हैं बेशुमार,
रहेगा तेरा यूँ ही हमपे ये प्यार।।


Sai Baba Tujhpe Hume Aitbaar | Sai Baba Bhajan | Vandana Bajpai | Vinod Rathod | Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Name: Sai Baba Tujhpe Hume Aitbaar
Album: Sai Sai Bolo Sai
Singer: Vandana Bajpai, Vinod Rathod
Lyrics: Bharat Acharya
Music Director: Anand-Milind
Original Song: Aankhon Mein Neendein Na Dil
 
भक्त का हृदय जब उस परम सत्ता के प्रति अटूट विश्वास और प्रेम से भर जाता है, तब वह अनुभव करता है कि वह सत्ता हर प्राणी पर अपनी कृपा और प्रेम बरसाती है, बिना किसी भेदभाव के। यह विश्वास भक्त को एक ऐसी शक्ति देता है, जो उसे जीवन के हर संकट और चुनौती से पार कराती है। उसका मन इस सत्य में दृढ़ हो जाता है कि वह परम शक्ति सभी के लिए सुलभ है, जिसके द्वार हर धर्म, हर वर्ग के लोगों के लिए खुले हैं। यह भावना भक्त को उस साईं के चरणों में नतमस्तक होने के लिए प्रेरित करती है, जहाँ रंक और राजा में कोई अंतर नहीं, बल्कि कर्मों के आधार पर ही फल की प्राप्ति होती है। इस विश्वास के साथ भक्त का मन उस सत्ता के प्रति पूर्ण समर्पण में लीन हो जाता है, जो हर हृदय को अपनी करुणा से आलोकित करती है।

जब भक्त उस परम सत्ता के नाम का सहारा लेता है, तब वह जीवन की मझधार में डूबने से बच जाता है और उसे एक सुरक्षित किनारा मिलता है। यह सहारा केवल बाहरी रक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक आंतरिक शांति और दिशा प्रदान करता है, जो जीवन की हर धूप-छाँव को सार्थक बनाता है। भक्त का हृदय उस साईं के प्रति श्रद्धा और भक्ति से भर उठता है, जो सच्चे मन से पुकारने वाले के हर दुख को दूर करता है और उसकी सूनी जिंदगी में प्रेम और आनंद की बहार लाता है। यह भक्ति का मार्ग भक्त को उस सत्य के और करीब ले जाता है, जो उसे न केवल सांसारिक बंधनों से मुक्त करता है, बल्कि उसे एक ऐसी आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है, जहाँ वह अनंत प्रेम और कृपा का अनुभव करता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post