मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार, मेरे दुःख सब दूर करो, बाबा मेरी झोली भरो, मेरा सुखी बसे परिवार, मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार।
चमत्कार दिखाला दो कोई दुनियां की ठुकराई हूँ, कष्ट मिटा दो मेरे बाबा आशा लेकर आई हूँ, रहम की एक नजर तुम कर दो, बाबा मुझको ऐसा वर दो,
रहम की एक नजर तुम कर दो, बाबा मुझको ऐसा वर दो, साईं मेरे तारणहार, मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार।
दर दर पे मैं भटक रही हूँ, पकड़ो मेरा हाथ बाबा, घुल ना जाऊँ इस दुनियां में दे दो मेरा साथ बाबा, दे दो मुझको सबर सबूरी, रहे ना कोई बात अधूरी, बस मिल जाए तेरा प्यार,
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार।
बड़ी दूर से चल कर बाबा द्वार तेरे मैं आई हूँ, कर दो पूरी साईं दिल में जो भी उम्मीदें लाई हूँ, एक बार मेरी और निहारो, जीवन मेरा आन सवारों, मेरी नैया करदो पार, मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार।
मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार,
मेरे दुःख सब दूर करो, बाबा मेरी झोली भरो, मेरा सुखी बसे परिवार, मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी पुकार।
Main Aan Padi Tere Dvaar, Sai Sun Lo Meri Pukaar, Mere Duhkh Sab Dur Karo, Baaba Meri Jholi Bharo, Mera Sukhi Base Parivaar, Main Aan Padi Tere Dvaar, Sai Sun Lo Meri Pukaar.