दीवानी बन गई दुनिया साईं भजन

दीवानी बन गई दुनिया साईं भजन

साईं धाम सुखकारी, दीवानी बन गई दुनिया,
आओ सब नर-नारी, बाबाजी भर देंगे झोलियाँ।।

किसी को बांटे सोना-चांदी, किसी की साईं ने शान बढ़ा दी,
साईं से जिसने लगाई अर्जी, साईं ने इच्छा पूरी कर दी,
भव से दुनिया तारी, ख़ुशी की आई घड़ियाँ,
बाबाजी भर देंगे झोलियाँ।।

कोई कहे साईं रोग मिटा दो, साईं मेरी तक़दीर बना दो,
भक्ति का मेरी कोई सिला दो, बाबा अपनी महिमा दिखा दो,
बोले पंडित-पुजारी, बाबाजी भर देंगे झोलियाँ।।

साईं मेरे घर में भी पधारो, मेरा जीवन आप संवारो,
मेरी नैया डूब न जाए, भवसागर से मुझे तारो,
आया शरण तुम्हारी, साईंजी करो मेहरबानियाँ,
बाबाजी भर देंगे झोलियाँ।।

ज़र-जमीन आपस में बंट गई, अभिमान से हस्ती मिट गई,
छाई ख़ुशी की, सिर से हट गई, बाबा मेरी दुनिया लुट गई,
मैं हूं तेरा पुजारी, चढ़ाऊं तुझे चादरियाँ,
बाबाजी भर देंगे झोलियाँ।।


दिल छू गई यह बात - दीवानी बन गई दुनिया || hamsar hayat nizami || Deewani Ban Gayi Duniya #Sai_Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त का हृदय जब उस साईं के पवित्र धाम की ओर उन्मुख होता है, तब वह एक ऐसी आध्यात्मिक सुख-शांति का अनुभव करता है, जो सांसारिक अभिमान और लोभ से परे है। यह धाम वह पवित्र स्थान है, जहाँ हर नर-नारी की झोली कृपा और करुणा से भर जाती है। वह सत्ता अपने भक्तों को न केवल भौतिक सुख-संपदा प्रदान करती है, बल्कि उनके जीवन को सच्चे अर्थ और सम्मान से भी नवाजती है। भक्त का मन इस विश्वास से परिपूर्ण हो जाता है कि जो भी सच्चे हृदय से उस साईं की शरण में जाता है, उसकी हर इच्छा पूर्ण होती है और उसका जीवन भवसागर से पार हो जाता है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ हर पुकार सुन ली जाती है, और हर दुख को सुख में बदलने की शक्ति उस साईं की कृपा में निहित है।

उस साईं की महिमा इतनी अपार है कि वह रोगों को मिटाता है, तकदीर को संवारता है, और भक्ति का सच्चा सिला प्रदान करता है। भक्त अपने जीवन को उस सत्ता के चरणों में अर्पित कर, उससे अपने घर में पधारने और अपनी नैया को भवसागर से पार करने की प्रार्थना करता है। वह जानता है कि संसार का अभिमान और माया उसकी खुशियों को लूट सकती है, पर उस साईं की शरण में उसका जीवन सदा सुरक्षित और आलोकित रहता है। यह विश्वास भक्त को उस सत्ता के प्रति पूर्ण समर्पण की ओर ले जाता है, जहाँ वह अपनी भक्ति की चादर चढ़ाता है और उस अनंत कृपा की याचना करता है, जो उसकी झोली को सुख, शांति और प्रेम से भर देती है।
 
►Bhajan : दीवानी बन गई दुनिया
►Singer : Hamsar Hayat Nizami
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post