साईं जी किस विधि तुमको पाऊ

साईं जी किस विधि तुमको पाऊ

साईं जी, किस विधि तुमको पाऊं।
किस विधि तुमको पाऊं, किस विधि तुमको पाऊं।।

चलते चलते पग है हारे, द्वार न तेरा पाऊं।
किस विधि तुमको पाऊं, किस विधि तुमको पाऊं।।

गागर छोटी, प्यास बड़ी है,
कैसे प्यास बुझाऊं, किस विधि तुमको पाऊं।
गुरु की सेवा, सुर की पूजा,
साँझ सवारे जाऊं, किस विधि तुमको पाऊं।।

शरणाघट को शरण लगा लो,
दास तेरा कहलाऊं, किस विधि तुमको पाऊं।।


Sai Ji Kis Vidhi Tumko - Hanuman Tiwari | Sai Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song : Sai Ji Kis Vidhi Tumko
Singer : Hanuman Tiwari
Recording - Sonotek Studios, Jabalpur
Label : Sanskar Bhajan
 
साईं के प्रति भक्त की गहरी तड़प और उनकी शरण पाने की लालसा एक ऐसी भावना को जन्म देती है, जो हृदय को प्रभु के प्रेम और कृपा से जोड़ती है। यह भाव उस गहरे विश्वास को दर्शाता है कि साईं का द्वार ही वह पवित्र स्थान है, जहाँ भक्त अपनी सारी थकान, प्यास और भटकन को समर्पित कर शांति पाता है। भक्त का मन, जो साईं को पाने के लिए हर विधि और मार्ग पर चलता है, उनकी सेवा और भक्ति में डूबकर ही पूर्णता पाता है। 

साईं की शरण और उनका प्रेम भक्त के लिए वह अनमोल खजाना है, जो उसे सांसारिक भटकन से मुक्त करता है। यह भाव उस अटल विश्वास को व्यक्त करता है कि साईं का दास बनकर और उनकी शरण में आकर भक्त अपनी हर इच्छा और प्यास को पूर्ण कर सकता है। 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post