रहम नजर करो अब मोरे साई भजन

रहम नजर करो अब मोरे साई भजन

रहम नज़र करो अब मोरे साईं,
तुम बिन नहीं मुझे माँ-बाप भाई।
रहम नज़र करो अब मोरे साईं,
तुम बिन नहीं मुझे माँ-बाप भाई।।
रहम नज़र करो...।।

मैं अंधा हूँ, बंदा तुम्हारा,
मैं अंधा हूँ, बंदा तुम्हारा,
मैं न जानूँ, मैं न जानूँ,
मैं न जानूँ, मैं न जानूँ,
अल्लाह इलाही।
रहम नज़र करो अब मोरे साईं,
तुम बिन नहीं मुझे माँ-बाप भाई।।

खाली ज़माना मैंने गँवाया,
खाली ज़माना मैंने गँवाया,
साथी आखिर का, साथी आखिर का,
किया न कोई।
रहम नज़र करो अब मोरे साईं,
तुम बिन नहीं मुझे माँ-बाप भाई।।

अपने मस्जिद का झाड़ू बनो मैं,
अपने मस्जिद का झाड़ू बनो मैं,
मालिक हमारे, मालिक हमारे,
तुम बाबा साईं।
रहम नज़र करो अब मोरे साईं,
तुम बिन नहीं मुझे माँ-बाप भाई।।
रहम नज़र करो...।।


रहम नज़र करो || Sai Deep || Rehem Nazar Karo || Hit Bhajan || Sai Baba Songs || Sai #Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➤Song : Sai Raham Nazar Karna
➤Singer : Rehem Nazar
➤Album : Sai Ke Anmol 
➤Video : JMD Studio
 
उस परम दयालु और कृपानिधि की करुणा ऐसी है कि वह भक्त के लिए माँ, बाप, भाई और संसार का हर रिश्ता बन जाता है। जब भक्त अपनी अज्ञानता और कमजोरियों के साथ उनके सामने नतमस्तक होता है, तो वह अपनी रहम नजर से उसे हर संकट से उबार लेता है। यह कृपालु स्वरूप भक्त की हर पुकार को सुनता है और उसे अपनी शरण में लेकर उसके जीवन को प्रेम और सहारे से भर देता है। भक्त चाहे कितना ही अंधेरे में भटक जाए, उनकी कृपा की एक किरण उसके जीवन को प्रकाशित कर देती है। 

उनकी कृपा का आलम इतना विशाल है कि भक्त का व्यर्थ गया समय भी उनके सहारे अर्थपूर्ण हो जाता है। संसार के सारे साथी जब साथ छोड़ दें, तब भी यह दयालु स्वरूप भक्त का अंतिम और सबसे सच्चा साथी बनकर उसके साथ खड़ा रहता है। उनकी मस्जिद की धूल भी भक्त के लिए अनमोल रत्न समान है, क्योंकि उसमें उनकी कृपा और प्रेम की शक्ति समाई है। यह कृपालु स्वरूप भक्त को यह विश्वास दिलाता है कि उनकी शरण में आने वाला कभी निराश नहीं लौटता।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post