कभी सुख है कभी दुःख है साईं भजन

कभी सुख है कभी दुःख है साईं भजन

कभी सुख है, कभी दुख है, वक्त का ये तराना है,
शक्ति देना हमें बाबा, ग़मों में मुस्कुराना है।।

सफ़र ये है बड़ा मुश्किल, साई आसान कर देना,
पाँव कांटे चुभे जब-जब, साईं मुस्कान भर देना।।
ना हारूँ हार कर खुद में, सफर आगे बढ़ाना है,
नेकियों के मुबारक रस्तों पे चलते जाना है।।
कभी सुख है, कभी दुख है, वक्त का ये तराना है,
शक्ति देना हमें बाबा, ग़मों में मुस्कुराना है।।

कभी ना रूठना हमसे, आबरू आ बचा लेना,
आपको भूल से भूलें, तो भी बाबा निभा लेना।।
बदी से दूर होकर, आपको दिल में बसाना है,
शिरडी के रस्ते चलकर, साईं के द्वारे जाना है।।
कभी सुख है, कभी दुख है, वक्त का ये तराना है,
शक्ति देना हमें बाबा, ग़मों में मुस्कुराना है।।

नाथ जब साथ तुम होंगे, छल-कपट दूर सब होंगे,
चाँद-तारों से जीवन में, हज़ारों नूर सब होंगे।।
सूखा कर मौज नफ़रत की, प्यार साईं का पाना है,
अंधेरे आपकी भक्ति से, जीवन के मिटाना है।।
कभी सुख है, कभी दुख है, वक्त का ये तराना है,
शक्ति देना हमें बाबा, ग़मों में मुस्कुराना है।।


Kabhi Sukh Hai Kabhi Dukh Hai | New Sai Bhajan 2020 - Latest Sai Baba Song 2020 -Superhit Sai Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त का हृदय जब जीवन के सुख-दुख के चक्र को देखता है, तब वह उस परम सत्ता से शक्ति और धैर्य की याचना करता है, ताकि वह हर गम में मुस्कुरा सके। यह प्रार्थना केवल सांसारिक सुख की माँग नहीं, बल्कि एक गहन आध्यात्मिक आकांक्षा है, जो उसे जीवन के कठिन सफर में आसान रास्ता दिखाने और कांटों भरे पथ पर भी मुस्कान बनाए रखने की प्रेरणा देती है। भक्त यह विश्वास रखता है कि वह साईं उसकी हर हार को जीत में बदल सकता है, उसे नेक रास्तों पर चलने की शक्ति दे सकता है। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने जीवन को उस सत्ता के प्रति समर्पित कर, हर परिस्थिति में उसका साथ माँगता है, ताकि वह सदा सत्य और प्रेम की राह पर अडिग रहे।

उस साईं की कृपा इतनी गहन है कि वह भक्त को कभी रूठने नहीं देता, भले ही भूलवश भक्त उससे दूर हो जाए। वह अपने भक्तों की आबरू बचाता है और उन्हें अपने हृदय में बसाने की प्रेरणा देता है। भक्त का मन इस कामना से भर उठता है कि वह उस साईं के पवित्र धाम की ओर बढ़े, जहाँ नफरत और छल-कपट का कोई स्थान नहीं। उसकी भक्ति से जीवन का हर अंधेरा मिट जाता है, और चाँद-तारों सा नूर उसके जीवन को आलोकित करता है। यह विश्वास भक्त को उस सत्ता के प्रेम और शांति से जोड़ता है, जो उसे नफरत की लहरों से बचाकर, प्रेम और भक्ति के सागर में डुबो देता है, ताकि वह हर दुख में भी मुस्कुरा सके और अपने जीवन को सार्थक बना सके।
 
Album : Sai Ki Tamana
Song : Kabhi Sukh Hai Kabhi Dukh Hai
Singer : Mubeen Mastana
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post