साईं साईं दिल करे साईं साईं भजन

साईं साईं दिल करे साईं साईं भजन

साईं-साईं दिल करे, साईं-साईं,
नाम तेरे दी ज्योत जगाई,
रहमत की तूने बदरी बरसाई,
साईं-साईं दिल करे, साईं-साईं।।

जो भी तेरे दर पे आया,
तूने उसका भाग्य बनाया,
मैंने भी अपना सिर झुकाया,
मुझको भी तेरा रंग चढ़ आया,
राहों पे मैंने भी पलकें बिछाई,
साईं-साईं दिल करे, साईं-साईं।।

झोली मेरी भर दे बाबा,
मुझपे कृपा कर दे बाबा,
दुखड़े मेरे हर ले बाबा,
हाथ दया का धर ले बाबा,
तुझसे ही है आस लगाई,
साईं-साईं दिल करे, साईं-साईं।।

दुखियों का है तू ही सहारा,
कैसे छोड़ूं तेरा द्वारा,
तूने सबको पार उतारा,
लवली से न करना किनारा,
तूने सबकी बिगड़ी बनाई,
साईं-साईं दिल करे, साईं-साईं।।


Sai Sai I Sai Bhajan I LOVELY RAMPAL SHARMA I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Sai Bhajan: Sai Sai
Singer: Lovely Rampal Sharma
Music Director: Sudhir Sharma
Lyricist: Sushil Kumar
Project by: Sandeep Mahi
Album: Sai Sai
 
उस परम कृपालु और दयानिधि के नाम की ज्योति हृदय में ऐसी प्रज्वलित होती है कि भक्त का मन हर पल उनके स्मरण में डूब जाता है। उनकी रहमत की बदरी जब बरसती है, तो भक्त का जीवन उनकी कृपा से सराबोर हो उठता है। जो भी उनके दर पर सच्चे मन से सिर झुकाता है, उसका भाग्य उनकी करुणा से संवर जाता है, और वह उनके प्रेम के रंग में रंग जाता है। यह दयालु स्वरूप हमें सिखाता है कि उनके नाम का जाप और उनकी शरण में पूर्ण समर्पण करने से जीवन की हर राह पर उनकी कृपा की पलकें बिछ जाती हैं, और मन को अनंत शांति और आनंद प्राप्त होता है।

उनकी कृपा का आलम इतना विशाल है कि वह दुखियों का सहारा बनकर उनकी झोली को सुख और समृद्धि से भर देता है। वह हर दुख को हर लेता है और अपने दया के हाथ से भक्त की हर आस को पूरा करता है। चाहे कितनी भी विपदा हो, वह कभी अपने भक्तों का साथ नहीं छोड़ता और उनकी बिगड़ी को बनाकर उन्हें भवसागर से पार उतारता है। यह कृपालु स्वरूप हमें प्रेरित करता है कि उनके प्रति सच्ची भक्ति और विश्वास के साथ उनकी शरण में रहने से जीवन का हर दुख मिट जाता है, और उनकी कृपा की छांव में सारा संसार सुखमय हो जाता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post