साई रहम नजर करना

साई रहम नजर करना

साईं रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।
रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।।

रहमत तेरी जिसपे बरसे, होवे मालामाल,
रहमो-करम की भीख मिले तो कट जाए जंजाल।
साईं रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।।

श्रद्धा का तुम पाठ पढ़ा दो, सबर का दे दो ज्ञान,
इन चरणों में गुज़रे जीवन, दो ऐसा वरदान।
साईं रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।।

मांगू तुझसे क्या मैं साईं, ये समझ न पाऊँ,
बिन मांगे दर्शन मिलें और तेरी महिमा गाऊँ।
साईं रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।।

सुख भी कटता, दुःख भी कटता, कटते दिन और रात,
बाबा मेरी रक्षा करना, थामे रहना हाथ।
साईं रहम नज़र करना, मेरे बाबा रहम नज़र करना।।


गुरुवार Special साई भजन | Raham | रहम | #Latest_Sai_Bhajan_2021 | By Ajay Diwan | Jiya HMS Music

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
भक्त का हृदय जब उस साईं की रहमत की याचना करता है, तब वह एक ऐसी गहन भक्ति और विश्वास से भर उठता है, जो उसे उस सत्ता की कृपादृष्टि का पात्र बनाता है। यह पुकार केवल शब्दों की नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक तड़प है, जो उस साईं से रहम और करम की भीख माँगती है, यह विश्वास रखते हुए कि उसकी रहमत जिस पर बरसती है, वह मालामाल हो जाता है और उसके जीवन के सारे जंजाल कट जाते हैं। भक्त का मन इस सत्य में डूब जाता है कि वह साईं ही उसे श्रद्धा और सबूरी का ज्ञान दे सकता है, जिससे उसका जीवन उसके चरणों में समर्पित होकर सार्थक बन जाए। यह भक्ति का वह मार्ग है, जहाँ भक्त अपने तन-मन को उस साईं के चरणों में अर्पित कर देता है, यह प्रार्थना करते हुए कि उसका जीवन उसकी कृपा में बीते।

उस साईं की महिमा इतनी अपार है कि भक्त यह समझ ही नहीं पाता कि उसे क्या माँगना है, क्योंकि वह बिना माँगे ही दर्शन और कृपा से नवाजता है। भक्त का हृदय इस विश्वास से परिपूर्ण हो जाता है कि सुख-दुख, दिन-रात, सब कुछ उस साईं की कृपा से कटता है, और वह सदा उसका हाथ थामकर उसकी रक्षा करता है। यह याचना कि साईं अपनी रहम नज़र बनाए रखे, भक्त को उस अनंत प्रेम और करुणा के और करीब ले जाती है, जो उसके जीवन को सदा आलोकित और सुरक्षित रखती है। यह भक्ति का वह पथ है, जहाँ भक्त उस साईं की कृपा में डूबकर, उसके दर्शन और प्रेम में अपने जीवन को सुख, शांति और मुक्ति से भर लेता है।
 
Song : Raham | रहम
Singer : Ajay Diwan ( 9810714454 )
Music : Kuldeep Deepak ( 9999329034, 9811853084 )
Lyrics : Arun Saxena
Mix - Mastering : Deepak Sharma 
Poster : Jiya Creations ( 92050561068 )
Video By : Jiya Creations
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post