हारे का सहारा वो है हारे का सहारा

हारे का सहारा वो है हारे का सहारा

दुनिया का है दाता,
वो बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा।

दर दर ठोकर खा कर,
आया बचा ना कोई द्वारा,
पलकों की है सेज सजाई,
बहती अँसुअन धारा,
तुमको ही पुकारा मैंने,
तुमको ही पुकारा
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा,
दुनिया का है दाता,
वो बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा।

बीच भंवर में नैया मेरी,
दिखता नहीं खिवैया,
भव से पार लगाने वाले,
आ जाओ कन्हैया,
एक तू ही है हमारा,
बस तू ही है हमारा
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा,
दुनिया का है दाता,
वो बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा।

मतलब की है दुनिया सारी,
कैसे करूँ गुज़ारा,
हाथ पकड़ लो आ कर के,
अब दिखता नहीं किनारा
युवी है तुम्हारा बाबा,
युवी है तुम्हारा
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा,
दुनिया का है दाता,
वो बाबा श्याम हमारा,
हारे का सहारा वो है,
हारे का सहारा।


भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Haare Ka Sahara | हारे का सहारा| Khatu Shyam Bhajan by Yuvraj Soni (Yuvi) Full HD with 

Duniya Ka Hai Daata,
Vo Baaba Shyaam Hamaara,
Haare Ka Sahaara Vo Hai,
Haare Ka Sahaara.
Next Post Previous Post