फूलों से सजा दो गोकुल को कृष्णा भजन

फूलों से सजा दो गोकुल को कृष्णा भजन


फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
मेरा लल्ला आने वाला है,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई काज़ल की डिबिया ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ।
कहीं नजर न लग जाए कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई सोने का पालना ले आओ,
कोई मखमल की चादर ले आओ।
कोई झूला लगा दो आंगन में,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई चांदी का लोटा ले आओ,
कोई सोने की थाली ले आओ।
ज़रा चरण धो लो लल्ला के,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई माखन मिश्री ले आओ,
कोई लड्डू पेड़े ले आओ।
ज़रा भोग लगा दो लल्ला को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे,
कोई मंगल गाने गाओ रे।
कोई कान्हा की जय जयकार करो,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...

कोई नंद महल को सजाओ रे,
कोई घी के दीए जलाओ रे।
सब मिल के खुशियाँ मनाओ रे,
मेरा लल्ला आने वाला है।
फूलों से सजा दो...


फूलों से सजा दो गोकुल को - Krishna Janam Bhajan | Phulo Se Saja Do Gokul Ko | Krishan Ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post