युगल सरकार हैं सिर पर तसल्ली दिल में रहती है
युगल सरकार हैं सिर पर तसल्ली दिल में रहती है
युगल सरकार हैं सिर पर, तसल्ली दिल में रहती है,
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
सदा से पल रहा हूँ मैं, उन्हीं की छत्रछाया में,
मुसीबत की घड़ी उनकी कृपा से यूं ही ढलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
दिया करता हूँ जब-जब छेड़ इस दिल के तारों को,
सदा राधे-श्याम सुंदर की मधुर ध्वनि ही निकलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
नाम-रस बिंदुओं में डूबा रहूं दिन-रात अब यूं ही,
मिली है ऐसी दौलत जो बड़ी मुश्किल से मिलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
गले से श्याम सुंदर जी मुझे निश्चित लगाएँगे,
हृदय में दास के आशा यही दिन-रात पलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर, तसल्ली दिल में रहती है,
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
सदा से पल रहा हूँ मैं, उन्हीं की छत्रछाया में,
मुसीबत की घड़ी उनकी कृपा से यूं ही ढलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
दिया करता हूँ जब-जब छेड़ इस दिल के तारों को,
सदा राधे-श्याम सुंदर की मधुर ध्वनि ही निकलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
नाम-रस बिंदुओं में डूबा रहूं दिन-रात अब यूं ही,
मिली है ऐसी दौलत जो बड़ी मुश्किल से मिलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर...
गले से श्याम सुंदर जी मुझे निश्चित लगाएँगे,
हृदय में दास के आशा यही दिन-रात पलती है।
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
युगल सरकार हैं सिर पर, तसल्ली दिल में रहती है,
किसी की नाव पानी में, मेरी रेत में चलती है।
श्री गोविंद भार्गव - युगल सरकार है सर पर तस्सली दिल में रहती है - Yugal Sarkar Hain Sir Pe
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
