खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारे
खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारे
खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारेतुम हो हो आज से श्याम माता पिता हमारे
खाटू में जबसे आई मिट गए हैं दुःख सारे।
सुनती थी श्याम तुमने हारों की ही जिताया
संकट में प्रेमियों ने बाबा तुझे ही पाया
तेरी दया से टलते जीवन के दुःख सारे
खाटू में जबसे आई मिट गए हैं दुःख सारे।
तेरी दया से सांवरे जीवन में ना कमी है
सूखा पड़ा था जीवन तुझसे हुई नमी है
तेरी कृपा जो हो गई हो गए हैं वारे न्यारे
खाटू में जबसे आई मिट गए हैं दुःख सारे।
यूँ ही चलाते रहना जीवन की मेरी नैया
तुम ही हो मेरे राम अब तुम ही हो कन्हैया
ना होना दूर रवि से बालक है हम तुम्हारे
खाटू में जबसे आई मिट गए हैं दुःख सारे।
खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारे
तुम हो हो आज से श्याम माता पिता हमारे
खाटू में जबसे आई मिट गए हैं दुःख सारे।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Khatu Mein Jab Se Aayi | खाटू में जबसे आई मिट गए है दुःख सारे | Baba Shyam Bhajan | Suhani Agarwal
Khatu Mein Jabase ai Mit Gae Hai Duhkh Sare
Tum Ho Ho aj Se Shyam Mata Pita Hamare
Khatu Mein Jabase ai Mit Gae Hain Duhkh Sare.
Tum Ho Ho aj Se Shyam Mata Pita Hamare
Khatu Mein Jabase ai Mit Gae Hain Duhkh Sare.