मैं गुड़िया तेरे आँगन की

मैं गुड़िया तेरे आँगन की

मैं गुड़िया तेरे आँगन की
मैं गुड़िया बाबा
तुझसे जुडी है डोरी मेरे मन की
मैं गुड़िया तेरे आँगन की

तेरी कृपा से ऐसा सौभाग्य पाया
जो मुझको तेरे दर ले आया
तेरी कृपा से साड़ी खुशियां मिली
मैं गुड़िया तेरे आँगन की

दरबार तेरा लागे प्यारा
बिसराया मैंने जग ये सारा
तुझसे कही सब सुख दुःख की
मैं गुड़िया तेरे आँगन की

जबसे श्याम तुम्हे अपना बनाया
हर पल तुमने साथ निभाया
तुझसे बंधी तार साँसों की
मैं गुड़िया तेरे आँगन की

एक दिन लूंगी मैं जग से विदाई
अर्जी पे मेरी श्याम करना सुनवाई
गुड़िया बनु मैं तेरी जन्मो की
मैं गुड़िया तेरे आँगन की


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

गुड़िया बाबा की | Gudiya Baba Ki| Baba Khatu Shyam Latest Bhajan | by rita Rajput | Full HD Video

Main Gudiya Tere angan Ki
Main Gudiya Baba
Tujhase Judi Hai Dori Mere Man Ki
Main Gudiya Tere angan Ki
Next Post Previous Post