आ जाओ ना तुझे निहारे मेरे सांवरिया

आ जाओ ना तुझे निहारे मेरे सांवरिया

आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
तुझे निहारे मेरे सांवरिया,
अब तो आंखें मेरी,
आ जाओ ना।।

जब तक तू ना आएगा,
दिल चैन ना पाएगा,
रोते-रोते मेरा,
ये दम घुट जाएगा,
ना कटते हैं ये,
प्रभु दिन मेरे,
ना कटती रातें मेरी,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना।।

अब सहा नहीं जाता,
ये दर्द जुदाई का,
मेरे जीवन में तेरा,
है नाम दवाई सा,
मचल रही है तेरी यादों में,
अब तो सांसें मेरी,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना।।

एक बार चले आओ,
फिर आके चले जाना,
विक्की का मुश्किल है,
बिन तेरे जी पाना,
यही गुज़ारिश अब तो आखिर में,
जाते-जाते मेरी,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना।।

आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
आ जाओ ना,
तुझे निहारे मेरे सांवरिया,
अब तो आंखें मेरी,
आ जाओ ना।।


AA JAO NA | Latest Khatu Shyam Bhajan | आ जाओ ना | Vikas Agarwal | 4K

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post