कॄपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी
कॄपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी कृष्णा भजन
(मुखड़ा)
कृपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।
विरह वेदना में कोई जल न जाए,
विरह अग्नि दिल से बुझाकर तो देखो।
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(तर्ज – तुम्हें दिल लगी भूलनी पड़ेगी)
(अंतरा 1)
झलक दिल में जबसे दिखाए हो कान्हा,
मुश्किल हुआ तब से जीवन बिताना।
कभी मूर्ति दिल से हटाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(अंतरा 2)
बहुत हो चुका अब करो न किनारा,
हमें सिर्फ भगवन तेरा ही सहारा।
अब पार नैया लगाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(अंतरा 3)
बड़ी मुद्दतों से जगत में हैं आए,
बिना दरश जीवन व्यर्थ ही गंवाए।
तो 'गौतम' की बिगड़ी बनाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(पुनरावृत्ति मुखड़ा)
कृपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।
विरह वेदना में कोई जल न जाए,
विरह अग्नि दिल से बुझाकर तो देखो।
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
कृपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।
विरह वेदना में कोई जल न जाए,
विरह अग्नि दिल से बुझाकर तो देखो।
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(तर्ज – तुम्हें दिल लगी भूलनी पड़ेगी)
(अंतरा 1)
झलक दिल में जबसे दिखाए हो कान्हा,
मुश्किल हुआ तब से जीवन बिताना।
कभी मूर्ति दिल से हटाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(अंतरा 2)
बहुत हो चुका अब करो न किनारा,
हमें सिर्फ भगवन तेरा ही सहारा।
अब पार नैया लगाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(अंतरा 3)
बड़ी मुद्दतों से जगत में हैं आए,
बिना दरश जीवन व्यर्थ ही गंवाए।
तो 'गौतम' की बिगड़ी बनाकर तो देखो,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
(पुनरावृत्ति मुखड़ा)
कृपा दृष्टि भगवन दिखानी पड़ेगी,
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।
विरह वेदना में कोई जल न जाए,
विरह अग्नि दिल से बुझाकर तो देखो।
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो।।
कभी दिल में भक्तों के आकर तो देखो !! Kabhi Dil Mein Bhakton Ke Akar ! bhakti song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

