प्यारी-प्यारी अखियाँ गोरे-गोरे गाल पालने
प्यारी-प्यारी अखियाँ गोरे-गोरे गाल पालने
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
काहे का बना पालना, काहे की लगी डोर,
किसके लल्ला हुआ, मच रहा शोर।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
चंदन का बना पालना, रेशम की लगी डोर,
शिव के लाला हुआ, मच रहा शोर।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
कैलाश पर्वत पर बजे है बधाई,
देवता भी देने को आए हैं बधाई।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
भादो में जन्म तेरा, मूसक सवारी हो,
रिद्धि-सिद्धि संग में विराज रही प्यारी हो।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
काहे का बना पालना, काहे की लगी डोर,
किसके लल्ला हुआ, मच रहा शोर।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
चंदन का बना पालना, रेशम की लगी डोर,
शिव के लाला हुआ, मच रहा शोर।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
कैलाश पर्वत पर बजे है बधाई,
देवता भी देने को आए हैं बधाई।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
भादो में जन्म तेरा, मूसक सवारी हो,
रिद्धि-सिद्धि संग में विराज रही प्यारी हो।
प्यारी-प्यारी अखियाँ, गोरे-गोरे गाल,
पालने में झूल रहे गिरजा के लाल।।
प्यारी प्यारी अखियां गोरे गोरे गाल पालने में झूल with Lyrics | ganesh bhajan | pyari pyari ankhiyan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
