हारे के सहारे हो तुम ही तो हमारे हो
हारे के सहारे हो तुम ही तो हमारे हो
हारे के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
अपनों ने ही मुझको,
पग-पग पे लूटा,
अपनों ने ही मुझको,
पग-पग पे लूटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टूटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टूटा,
धीरज हमारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हंसाई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हंसाई,
दिल के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
स्नेह को सेवा में,
अपनी लगाना,
स्नेह को सेवा में,
अपनी लगाना,
प्राणों से प्यारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
हारे के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
अपनों ने ही मुझको,
पग-पग पे लूटा,
अपनों ने ही मुझको,
पग-पग पे लूटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टूटा,
जिनपे भरोसा था,
वो भी है टूटा,
धीरज हमारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
दिल की जिसे मैंने,
हालत बताई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हंसाई,
उन सब ने की मेरी,
जग में हंसाई,
दिल के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
हरदम रहे तेरे,
दर पे ठिकाना,
स्नेह को सेवा में,
अपनी लगाना,
स्नेह को सेवा में,
अपनी लगाना,
प्राणों से प्यारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
हारे के सहारे हो,
के झूठी इस दुनिया में,
तुम ही तो हमारे हो।।
Haare Ke Sahare Ho
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
