हे मेरी बेटी तन्नै अपणा यो हाल के बणा लिया

हे मेरी बेटी तन्नै अपणा यो हाल के बणा लिया

हे मेरी बेटी तन्नै,
अपणा यो हाल क्यूं बणा लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।

के कारण क्यूं रोई बेटी,
उतरा तेरा चेहरा क्यूं,
भक्तां के महां घिरा रह स,
मेरा लयोँगे बेरा क्यूं,
हमने कितणी लाली अर्जी,
बाबा आगे तेरी मर्जी,
हमने तो अपणा दिल समझा लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।

नेम-टेम पूरे करके,
चालिसा का पाठ करो,
नेम-टेम ना पुगण पावो,
कोशिस तीन सौ साठ करो,
मेरे घर में एक खराबी,
मिल रहया पति शराबी,
दो ब व्रत छुड़ा लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।

अपणी लगन लगाए रखना,
उसने आप सुधारूँ मैं,
पति मेरा रस्ते पे आज्या,
जान तेरे पे वारूँ मैं,
मेरा करया गात का झोड़ा,
घर में बर्तन भी ना छोड़ा,
देख आड़ः भी यो आ लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।

चटका अब करूँ मेरी बेटी,
मतनया मन में डरये हे,
यो नेम करेगा दारू का,
मन में धीरज धरये हे,
देख्या बालाजी का चटका,
रो-रो सिर पायां में पटक्या,
कृष्ण वचन भरा लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।

हे मेरी बेटी तन्नै,
अपणा यो हाल क्यूं बणा लिया,
हो मेरे बाबा,
संकट ने जी मेरा खा लिया।।



हे मेरी बेटी तन्ने यो अपना हाल के बना लिया | मेहंदीपुर बालाजी के सुपरहिट भजन | Narender kaushik

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song :- He Meri Beti Tanne | हे मेरी बेटी तन्ने यो अपना हाल के बना लिया | मेहंदीपुर बालाजी के सुपरहिट भजन 
Singer :- Narender Kaushik, नरेन्द्र कौशिक
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post