आईए रे अंजनी के जाए अरे क्युकर लागया फेरा रे

आईए रे अंजनी के जाए अरे क्युकर लागया फेरा रे

आईए रे अंजनी के जाए,
अरे क्यूँकर लाग्या फेरा रे,
छः महीने के बाद मात का,
आज लिया बेरा रे।।

श्रीराम के संग रहूँ थी,
पटरानी का था सहारा रे,
लखन लाल स दिल से प्यारा,
पहनती थी माला रे,
पहनती थी माला रे,
राम बिना जी ना गाला रे,
मेरा लंका में था डेरा रे,
छः महीने के बाद मात का,
आज लिया बेरा रे।।

आईए रे अंजनी के जाए,
अरे क्यूँकर लाग्या फेरा रे।।

जिस बालक बिन मात चली गई,
कैसे जिया लागे रे,
कैसे जिया लागे रे,
भूखा-प्यासा फिरता होगा,
श्रीराम के आगे रे,
श्रीराम के आगे रे,
कद भाग हमारे जागे रे,
कद राम आएँगे मेरा रे,
छः महीने के बाद मात का,
आज लिया बेरा रे।।

आईए रे अंजनी के जाए,
अरे क्यूँकर लाग्या फेरा रे।।

तू सात समुंदर चल के आया,
बेटा अब विश्राम करो,
बेटा अब विश्राम करो,
मेरे धौर आ बैठ रे बेटा,
श्रीराम का ध्यान करो,
श्रीराम का ध्यान करो,
उनका भी गुणगान करो,
जिन्हें सबने टेरा रे,
छः महीने के बाद मात का,
आज लिया बेरा रे।।

आईए रे अंजनी के जाए,
अरे क्यूँकर लाग्या फेरा रे।।

श्रीराम से जा के कहियो,
आके हमें ले जावेंगे,
आके हमें ले जावेंगे,
रमेश नांगलिया संग गुरू के,
उनके दर्शन पावेंगे,
उनके दर्शन पावेंगे,
मुक्ति भी वो दावेंगे,
राम लगाएंगे गेरा रे,
छः महीने के बाद मात का,
आज लिया बेरा रे।।

आईए रे अंजनी के जाए,
अरे क्यूँकर लाग्या फेरा रे।।



Aiye Re Anjani Ke [Full Song] Mehndipur Mein Main Gayee

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Aiye Re Anjani Ke
Album : Mehndipur Mein Main Gayee
Artist : Various
Singer : Narendra Kaushik
Music Director : Bhushan Dua
Lyricist : Bhagat Harish Chander, Dr. Ramesh Kumar
Music Label : T-Series
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post