तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं अगर आप बुलाएं बाबा जी

तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं अगर आप बुलाएं बाबा जी

तेरे बिना तो सिद्ध जोगिया, जिंदगी हमारी सूनी है,
सबसे सुंदर टाइम वह होता, जब चरणों में होती हूँ ॥
अगर बाबा तेरी हो जाए कृपा, पैर जूती न पहनूं,
अगर आप बुलाएं बाबा जी, तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं...
अगर आप बुलाएं बाबा जी ॥

अंतरा ੧
करके दर्शन तेरा जोगिया, बाग़ो-बाग़ दिल हो जाए,
मोर सवारी लगे हमें प्यारी, दिल हमारे को मोह जाए ॥
एक ही मेरा सपना जोगिया, तुझसे दूर न जाऊं,
अगर आप बुलाएं बाबा जी, तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं ॥

अंतरा ੨
हम जन्म-जन्म के लिए सिद्ध जोगी, तेरे साथ प्रीति लगाई है,
सांसों वाली डोर जोगिया, तेरे हाथ थमाई है ॥
मैं हाथों से बनाकर ही, तुझको रोट भोग लगाऊं,
अगर आप बुलाएं बाबा जी, तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं ॥

अंतरा ੩
गुरदीप खन्ना लगाकर हेकों को, आज मैं चौंकियां गाती हूँ,
साईं वाले जस्सी की तरह, दिल से तुझको ही चाहती हूँ ॥
चेत महीने चालों पे तेरे, पैरों पे पऊए पाऊं,
अगर आप बुलाएं बाबा जी, तेरी नच्चदी गुफ़ा पे आऊं ॥



NACHDI GUFA TE AWAN || GURDEEP KHANNA ||DD|| JASSI SAAYAN WALA ||BABA BALAK NATH JI HIT BHAJANS 2025

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post