दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ

दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ


दर दर भटकता फिरा
ठोकर बड़ी खाया हूँ

रुतबा ये मेरे सर को
तेरे दर से मिला है
हालांकि मेरा सर भी
तेरे दर से मिला है
औरों को जो मिला है मां
वो मुकद्दर से मिला है
पर मुझे तो मेरा मुकद्दर भी
तेरे दर से मिला है

दर दर भटकता फिरा
ठोकर बड़ी खाया हूँ
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

जग ने सताया
जहां ने रुलाया
तुम मेरा संकट हरो हरो
दर से सवाली
ना जाएगा खाली
तुम मेरी झोली भरो भरो
है नहीं कोई जग में
हमारा तुम्हारे सिवा
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

जब जब पुकारा
दे दिया सहारा
फरियाद मेरी पढ़ी पढ़ी
चली आओ मैया
भंवर देख करके
मेरी नाव तूफां फंसी फंसी
लगन मेरी तुमसे लगी है
ये मैया सुनो
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

तेरे चरण में
रहूंगा हमेशा
सुन लो ये अर्जी मेरी मेरी
दर का भिखारी
रखो या उठा दो
आगे है मर्जी तेरी तेरी
नहीं तो आज चौखट पे तेरी
मैं मर जाऊंगा
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

तुम ना करोगी
तो करम कौन करेगा
दामन है मेरा खाली
इसे कौन भरेगा
ठुकरा दिया है जग ने
मुझे तेरा सहारा
आ जाओ मेरी मैया
मैंने तुमको पुकारा
मैंने तुमको पुकारा
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

पूजा ना जानूं
सेवा ना जानूं
कैसे मनाऊं तुम्हें तुम्हें
प्रेमी दीवाना
हुआ आज पागल
कैसे बताऊं तुम्हें तुम्हें
विजय आज करना
यही है मेरी अरज़ू
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ

दर दर भटकता फिरा
ठोकर बड़ी खाया हूँ
दर्शन के लिए मैया
मैं तेरे द्वारे आया हूँ


Dar Dar Bhtakta Fira - दर्शन के लिए मैय्या मैं तेरे द्वारे आया हूँ Ft. Chhappan Indori & Akash Goyal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post