दुर्गा जी के मन्दिर में गूंज रही जयकार

दुर्गा जी के मन्दिर में गूंज रही जयकार


दुर्गा जी के मंदिर में
गूंज रही जयकार
मैया की जयकार बोलते
भक्त खड़े दरबार
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार

भक्तों ने मैया का मंदिर
फूलों से सजाया है
मैया के स्वागत के लिए
रोशनी से चमकाया है
जहां पे आके मैया रानी
देंगी सबको दीदार
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार

मां अम्बे जगदम्बे की
सब पर कृपा होती है
प्यारे दुलारे भक्तों की मैया
झोलियां भरती है
सबकी मुरादें पूरी करती
देती सबको दुलार
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार

देवलोक के देव सभी
मां का ही गुणगान करें
उनके दुख तकलीफों का
मां ही समाधान करे
सभी देवगण मिलकर करते
मैया का गुणगान
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार

भक्तिभाव और सच्ची लगन से
जो मां के दर आएगा
अपनी भाव भरी वाणी से
मन की बात सुनाएगा
श्याम सभी के मन के भाव मां
कर लेगी स्वीकार
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार

दुर्गा जी के मंदिर में
गूंज रही जयकार
मैया की जयकार बोलते
भक्त खड़े दरबार
वैष्णो मां के मंदिर में
गूंज रही जयकार


मईया की नई भेंट दुर्गा मां के मन्दिरों में गूंज रही जयकार स्वर एवम भाव GHANSHAM MIDHA भिवानी,

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post