मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन

मैया मेरी मुझ पर कृपा बरसाना भजन


मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी
तू है दुर्गा तू है काली
तू ही वैष्णो रानी
जग में है विख्यात ओ मैया
तेरी अमर कहानी
ओ मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी

विद्या की दाती हो
मां की भी हो मां
तुमने ही बनाया है
सुंदर ये जहां
शक्ति की स्वरूपा हो
ममता की हो खान
दुख हरनी मंगल करणी
है तुम्हारे नाम
जय हो मैया शेरोंवाली
जय हो मैया वैष्णो रानी
तू ब्रह्माणी तू रुद्राणी
तू ही है दिव्यानी
जग में है विख्यात ओ मैया
तेरी अमर कहानी
ओ मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी

मन से भय मिटा दो मां
दे दो अभय दान
रख लो अपने चरणों में
यही है अरमान
काम क्रोध और मोह से
मुझे रखना बचाए
हे शारदे मैया मुझ पर
रहना तुम सहाय
मेरी वाणी मधुर कर दो
मुझको मैया ऐसा वर दो
स्वर की देवी सरस्वती मां
तू ही आदिभवानी
जग में है विख्यात ओ मैया
तेरी अमर कहानी
ओ मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी

मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी
तू है दुर्गा तू है काली
तू ही वैष्णो रानी
जग में है विख्यात ओ मैया
तेरी अमर कहानी
ओ मैया मेरी मुझ पर
कृपा बरसाना
करती हूँ वंदना तेरी


maiya meri kripa barsana( Mayuri Vidyarthi) matarani new bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post