माँ लक्ष्मी करो किरपा अब और ना तरसाओ
माँ लक्ष्मी करो किरपा अब और ना तरसाओ
मैया लक्ष्मी पधारो द्वार,
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
निर्धन की झोली भरती हो,
धन की वर्षा तुम करती हो,
मिले मान सम्मान अपार,
छाए खुशियों की बहार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
उमा रमा तुमपे बलिहारी,
पूजा करते देव तुम्हारी,
तुम बिन ना कोई त्यौहार,
तुमसे चलता है संसार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
जो कोई भी तुमको ध्याता,
रिद्धि सिद्धि धन वो है पाता,
जिस घर में तुम्हारा वास,
‘अर्चू’ उसका बेड़ा पार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
मैया लक्ष्मी पधारो द्वार,
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
निर्धन की झोली भरती हो,
धन की वर्षा तुम करती हो,
मिले मान सम्मान अपार,
छाए खुशियों की बहार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
उमा रमा तुमपे बलिहारी,
पूजा करते देव तुम्हारी,
तुम बिन ना कोई त्यौहार,
तुमसे चलता है संसार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
जो कोई भी तुमको ध्याता,
रिद्धि सिद्धि धन वो है पाता,
जिस घर में तुम्हारा वास,
‘अर्चू’ उसका बेड़ा पार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
मैया लक्ष्मी पधारो द्वार,
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।
दिवाली स्पेशल || माँ लक्ष्मी की किरपा पानी हो तो ये भजन जरूर सुने || Prakash Odeka || Sci Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
