जब दीप जले मैया तुझे मैं याद करूँ

जब दीप जले मैया तुझे मैं याद करूँ


जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।

तुम बिन कैसा जग ये होता,
राजा और महाराजा रोता,
जब सर से उठे छइयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।

तेरी माया तू ही जाने,
मानव तुमको क्या पहचाने,
भव नाव की खिवैयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।

रखती सबकी मुँह की लाली,
लक्ष्मी दुर्गा शिव और काली,
पड़ता है जग पैयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।

घर घर घट घट वास करे तू,
मुर्दे में भी साँस भरे तू,
गिरते को दे बैयाँ,
तुझे मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।

जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
याद करूँ मैं याद करूँ,
जब दीप जले मैया,
तुझे मैं याद करूँ।


जब दीप जले मैया Jab Deep Jale Maiya with Lyricsd devi Bhajan | ANJALI JAIN | Lyrical

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post