कर दी बालाजी महाराज ने मौज मेरी कर दी

कर दी बालाजी महाराज ने मौज मेरी कर दी

कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी,
मौज मेरी कर दी,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।

मंगल का जब से व्रत किया है,
प्याज-लहसुन को त्याग दिया है,
सारे ही देव समाज ने,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।

निशदिन की जब से जोत जगाई,
बरकत ही बरकत सफल कमाई,
हनुमान के नाम जहाज ने,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।

शुरू किया जब से धाम प जाणा,
मन हो गया भक्ति में दिवाना,
इस छोटे से अल्फ़ाज़ ने,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।

हनुमत का जब से रोट लगाया,
घर में कमल सिंह जागरण कराया,
बाबा की एक आवाज ने,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।

कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी,
मौज मेरी कर दी,
मौज मेरी कर दी,
कर दी बालाजी महाराज ने,
मौज मेरी कर दी।।



बालाजी महाराज न मार मौज कर दी हरे गुलाबी नोटा त# new Balaji bhajan# Rani Bhaker

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post