धन्यवाद उस प्रेमी का हमको जो खाटू लाया उसके लिए भी मांगो जिसने श्याम से मिलाया कृपा बनाये रखना सबपे ही बाबा हर दिन
खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम खुशियों की हुई शुरुआत दूर होने लगे अब ग़म
खाटू की इस माटी को माथे पे जो लगाया खोया हुआ भरोसा वापस है लौट आया श्याम जैसा मीत मिला मुस्कुराने लगे अब हम खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
खाटू की इस धरती में कुछ तो है बात प्यारे हारे को जीत मिलती सच होते सपने सारे
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
पीछे मुद के देखा ना कभी क्या थे क्या हो गए हैं हम खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
न स्वर्ग न ही बैकुंठ किसी लोक से है तुलना खाटू में जन्म लेना देवो का भी है सपना मोहित की यही ख्वाहिश खाटू जी में निकले दम खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम
Dhanyawad | धन्यवाद् | Khatu Shyam Bhajan | खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम by Pravesh Sharma
आपने भजन " Dhanyawad | धन्यवाद् | Khatu Shyam Bhajan | खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम by Pravesh Sharma " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.