माँ बैठी भंडारे खोल के तेन्नु मंगणा ना आवे

माँ बैठी भंडारे खोल के तेन्नु मंगणा ना आवे

माँ बैठी भंडारे खोल के,
तेन्नु मंगणा ना आवे,
तू वी मंगलै जैकारे बोल के,
तैनू मंगणा ना आवै।

मंगआं दे विच शर्म है कादी,
अड़ के झोली बैजा ओ भगता,
कदे वी ना इनकार करेगी,
जो लेना ही लै जा ओ भगता,
कुज मिलदा नई यू बोल के,
तैनू मंगणा ना आवै।

भक्ति सेवा श्रद्धा पूजा,
कर लै जिनि करनी ए,
मुक्ति दाता जगत विधाता,
मैया संकट हरनी ऐ,
दुख कटदा ए दुख बोल के,
तैनू मंगणा ना आवै।

माँ दे चरणा  दे विच बह के,
दिल द हाल सुणाई जा,
बदल जान मथे दिया लीका,
मत्था रोज घसाई जा,
की खटिया ई जीवन रोळ के,
तैनू मंगणा ना आवै।

माँ बैठी भंडारे खोल के,
तेन्नु मंगणा ना आवे,
तू वी मंगलै जैकारे बोल के,
तैनू मंगणा ना आवे।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



Shri Narinder Chanchal Ji ~बहुत सुंदर भेंट ~ तेनु मंगना ना आवे जय माॅ
 
आपने भजन " Shri Narinder Chanchal Ji ~बहुत सुंदर भेंट ~ तेनु मंगना ना आवे जय माॅ " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post