वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजे, अंजनी माँ के लाल, अरज मेरी सुन लीजे, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजै।
हाथ जोड़ तेरे दर पर आए, हाथ जोड़ तेरे दर पर आए, करते तुमको प्रणाम, अरज मेरी सुन लीजे, वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजै।
सुनलो राम प्रभु के प्यारे, सुन लो राम प्रभु के प्यारे, कर दो हमारा काज, अरज मेरी सुन लीजे, वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजै।
शक्तिवान कोई तुमसा नहीं है, शक्तिवान कोई तुम सा नहीं है, जानता सारा जहान, अरज मेरी सुन लीजे, वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजै।
शरण पड़े की लाज रखो तुम, शरण पड़े की लाज़ रखो तुम, हर लो कष्ट तमाम, अरज मेरी सुन लीजे, वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजै।
वीर बली हनुमान, अरज मेरी सुन लीजे, अंजनी माँ के लाल, अरज मेरी सुन लीजै, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, वीर बली हनुमान,
मंगलवार हनुमान जी का मधुर भजन || वीर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजै || Veer Bali Hanuman Araj Meri
आपने भजन " मंगलवार हनुमान जी का मधुर भजन || वीर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजै || Veer Bali Hanuman Araj Meri " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.