मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा

मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा

मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

मुकुट सिर पे शुशोभित था,
सजी माथे पे थी बिंदिया,
बरसता प्यार नज़रों से,
लुटाती भक्त पे सारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

झूलते कान में कुण्डल,
नाक में सर सुहाती थी,
मधुर मुस्कान अधरों पे,
गले में हार था प्यारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

खना खन बज रहे कंगना,
रचे थे हाथ मेहन्दी से,
अभय करती उठाकर हाथ,
हर लेती वो दुःख सारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

मेरी मैया के तन पे है,
सुहाती लाल रंग साड़ी,
लगाती भोग हलवे का,
बरसती प्रेम रस धारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

सवारी सिंह की करती,
कष्ट भक्तों के है हरती,
जहां में जो भी होता है,
इन्ही का खेल है सारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।

मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
कहो कैसे करुं वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।


भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)

आपने भजन " मेरी मईया के आने से || Meri Maiya Ke Aane Se || 2017 Hits Mata Bhajan || Bhakti Bhajan Sagar " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post