तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में

तू दयालु है दाता मेरे तेरी छाया में मैं पल रहा

तू दयालू है दाता मेरे,
तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।

तू अगर श्याम होता नहीं,
कैसे गिर के संभल पाता मैं,
था सफ़र मुश्किलों से भरा,
हार के बैठ ही जाता मैं,
हार के बैठ ही जाता मैं,
आया संकट जो सिर पे मेरे,
तेरी किरपा से है टल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।

कुछ मिले या मिले ना मुझे,
मैंने दरबार बदला नहीं,
तू ही था तू ही है साँवरे,
मेरा आधार बदला नहीं,
मेरा आधार बदला नहीं,
दीप सांसो का मेरा प्रभु,
तेरे आँगन में है जल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।

जो भी कुछ हो रहा है यहाँ,
कोई तो है वजह सांवरे,
तेरी मर्जी से चलता जहाँ,
है तेरी ही रज़ा साँवरे,
है तेरी ही रजा साँवरे,
तेरे सायें में तेरा सचिन,
तेरे सांचे में है ढल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।

तू दयालु है दाता मेरे,
तेरी छाया में मैं पल रहा,
थाम कर तू मेरे हाथ को,
साथ में है मेरे चल रहा।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

Singer/गायक : Sanjay Pareek / संजय पारीक

Tu Dayalu Hai तू दयालु है - बेहद प्यारा श्री श्याम जी का भजन - Sanjay Pareek @Saawariya

आपने भजन " Tu Dayalu Hai तू दयालु है - बेहद प्यारा श्री श्याम जी का भजन - Sanjay Pareek @Saawariya " के लिरिक्स देखे ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Next Post Previous Post