एक बार तो कन्हैया हम जैसों से मिलो भजन
एक बार तो कन्हैया हम जैसों से मिलो भजन
एक बार तो कन्हैया,हम जैसों से मिलो,
मिलना उसी का नाम है,
फुर्सत से गर मिलो।
हम जैसे भी है सांवरे,
तेरे मुरीद हैं,
अवगुण हमारे सांवरे,
करके दया ढको,
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
आये नहीं की चल दिए,
आना नहीं है ये,
आना तो उस का नाम है,
मिलकर जुड़ा ना हो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
माना की मुझमे भक्तों सी,
कोई कशिश नहीं,
एक बार प्यारे साँवरे,
इस दिल की भी सुनो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
नरसी के सेठ सांवरे,
मीरा के श्याम हो,
मुझको भी श्याम प्रेम में,
बांधो की या बँधो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
मैंने तो इश्क़ सांवरे,
तुमसे बढ़ा लिया,
नंदू कन्हैया तुम भी तो,
आगे ज़रा बढ़ो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
एक बार तो कन्हैया,
हम जैसों से मिलो,
मिलना उसी का नाम है,
फुर्सत से गर मिलो।
मिलना उसी का नाम है,
फुर्सत से गर मिलो।
हम जैसे भी है सांवरे,
तेरे मुरीद हैं,
अवगुण हमारे सांवरे,
करके दया ढको,
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
आये नहीं की चल दिए,
आना नहीं है ये,
आना तो उस का नाम है,
मिलकर जुड़ा ना हो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
माना की मुझमे भक्तों सी,
कोई कशिश नहीं,
एक बार प्यारे साँवरे,
इस दिल की भी सुनो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
नरसी के सेठ सांवरे,
मीरा के श्याम हो,
मुझको भी श्याम प्रेम में,
बांधो की या बँधो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
मैंने तो इश्क़ सांवरे,
तुमसे बढ़ा लिया,
नंदू कन्हैया तुम भी तो,
आगे ज़रा बढ़ो
एक बार तो कन्हैयां,
हम जैसों से मिलो।
एक बार तो कन्हैया,
हम जैसों से मिलो,
मिलना उसी का नाम है,
फुर्सत से गर मिलो।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
एक बार तो कन्हैया हम जैसों से मिलो | Krishna Bhajan 2022 | Kanhaiya Hum Jaiso Se Mila | Raju Maharaj
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भजन भी देखिये
- वृंदावन मुझको बुला लो मेरे मोहन
- भजो रे मन गोविंदा बसी बजाये भजन
- श्री श्याम भजनों में अमृत सा बरसता है
Ek Baar To Kanhaiya,
Ham Jaison Se Milo,
Milana Usi Ka Naam Hai,
Phursat Se Gar Milo.
Ham Jaison Se Milo,
Milana Usi Ka Naam Hai,
Phursat Se Gar Milo.
Bhajan Tangs : Song: Kanhaiya Hum Jaiso Se Milo Singer: Raju Maharaj "Pagal" Music: Sahni Brothers Recording: Raag Studio, Raipur, Chhatisgarh Lyricist: Shraddhey Shri Nand Kishor Sharma Paawan Ashirwad: Pujya Gurudev Baba Shri Rasik "Pagal" Ji Maharaj Video Editing: Sarvan Kumar Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki