तोरी बगिया में आम की डाल कोयल

 तोरी बगिया में आम की डाल कोयल

(मुखड़ा)
तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

(अंतरा)
बगिया में माई, आसन लागो,
आसन बैठो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

बाग में तोरी, झूला डरो है,
झूला झूलो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

बाग में भोजन, थाल लगी है,
जीमो, जीमो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

बाग में तोरी, दुखिया बैठे,
विनती सुन लो आन,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

राजेंद्र भेंट लिए ठाड़े हैं,
भेंट लो जल्दी आन,
कोयल बोले कुहू कुहू।।

(पुनरावृति)
तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू।।


तोरी बगिया में आम की डाल कोयल बोले कुहू कुहू।।

स्वर-राजेंद्र प्रसाद सोनी
गीतकार -राजेन्द्र  प्रसाद सोनी
संगीतकार-राजेन्द्र प्रसाद सोनी
तोरी बगिया में आम की डाल
कोयल बोले कुहू कुहू।।

Next Post Previous Post