किस्मत पर नाज करूँ जिन कुशल गुरु

किस्मत पर नाज करूँ जिन कुशल गुरु जो मिले

किस्मत पर नाज करूँ,
जिन कुशल गुरु जो मिले,
हर कदम ये हाथ पकड़,
हर पल मेरे साथ चले,
क़िस्मत पर नाज करूँ।

रोशन हुई दुनिया मेरी,
जब आया गुरु की शरण,
तन मन धन करू जीवन,
गुरु चरणों में अर्पण,
जिंदगी का भरोसा क्या,
दुबारा मिले न मिले,
हर कदम ये हाथ पकड़,
हर पल मेरे साथ चले,
क़िस्मत पर नाज करूँ।

गुरु ज्ञान की ज्योति है,
अज्ञान तिमिर हर ले,
गुरु अनमोल मोती है,
तू ध्यान जरा धर ले,
कोई प्रबल पुण्य से ही,
गुरुदेव की भक्ति मिले,
हर कदम ये हाथ पकड़,
हर पल मेरे साथ चले,
क़िस्मत पर नाज करूँ।

दिलबर ये तमन्ना है,
कभी गुरुवर न रूठे,
जीवन की अंतिम सांस,
गुरु चरणों में छूटे,
फिर क्या माँगे नागेश,
जो ऐसी सौगात मिले,
हर कदम ये हाथ पकड़,
हर पल मेरे साथ चले,
क़िस्मत पर नाज करूँ।

किस्मत पर नाज करुं,
जिन कुशल गुरु जो मिले,
हर कदम ये हाथ पकड़,
हर पल मेरे साथ चले,
क़िस्मत पर नाज करुँ।

भजन श्रेणी : गुरु पूर्णिमा भजन (गुरु भजन ) Guru Purnima Bhajan

भजन श्रेणी : सतगुरु देव /गुरु भजन Satguru Dev Bhajan


जिन कुशल गुरु मिले , jin kushal guru mile

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Read Also / इस भजन से सबंधित अन्य भजन भी देखें :-
Kismat Par Naaj Karu,
Jin Kushal Guru Jo Mile,
Har Kadam Ye Haath Pakad,
Har Pal Mere Saath Chale,
Kismat Par Naaj Karu.
Next Post Previous Post