भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना

भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना

भोले मैं तेरे दर पे,
कुछ आस लिए आया हूँ,
तेरे दर्शन की मन में,
एक प्यास लिए आया हूँ,
अब छोड़ दिया जग सारा,
सब तोड़ दिए रिश्ते,
विश्वास है भक्ति का,
मन में विश्वास लिए आया हूँ,
भोले मेरी नैया को,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

तुम शंख बजा करके,
दुनिया को जगाते हो,
डमरुँ की मधुर धुन,
से सदमार्ग दिखाते हो,
मैं मूरख सब मेरे,
अवगुण को भुला देना,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

(दुनियां जिसे कहते हैं,
माया है तुम्हारी,
कण कण में यहाँ शम्भु,
छाया है तुम्हारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं है,
ना साँस है ना धड़कन,
ये प्राण है तुम्हारा,
काया है तुम्हारी।)

हर और अँधेरा है,
तूफ़ान ने घेरा है,
कोई राह नहीं दिखती,
एक तुझपे भरोसा है,
एक आस लगी तुझसे,
मेरी लाज़ बचा लेना,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

हे जगदम्बा के स्वामी,
देवादि देव नमामि,
सबके मन की तुम जानों,
शिव शंकर अंतर्यामी,
दुख आप मेरे मन का,
महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

(हे महाकाल तुम्हारे दर पे लोग,
खाली हाथ आते हैं,
और झोली भर कर जाते हैं,
कोई बात तो है महाकाल,
तुम्हारे दर्शन में,
तभी तो लाखो लोग,
तुमको शीश झुकाते है।)

महादेव जटा में तुमने,
गंगा को छुपाया है,
माथे पर चन्द्र सजाया,
विष धर लिपटाया है,
मुझे नाथ गले अपने,
महाकाल लगा लेना,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

भोले मेरी नैयाँ को,
भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)

Singer/गायक : Manish Tiwari / मनीष तिवारी (श्री मनीष तिवारी के सभी भजन देखें )



भोले मेरी नैया को भवपार लगा देना - Bhole Meri Naiya Ko | Manish Tiwary | 2018 Shiva Bhajan
आपने भजन " भोले मेरी नैया को भवपार लगा देना - Bhole Meri Naiya Ko | Manish Tiwary | 2018 Shiva Bhajan " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना Bhole Meri Naiya Ko Lyrics मशहूर फिल्मी गीत/गाने Tu Pyar Ka Sagar Hai Song-
तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तूने, चले जायेंगे जहां से हम
घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेकरार
पंख हैं कोमल, आँख है धुंदली, जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा, राह भूले थे कहाँ से हम
इधर झूम के गाए जिन्दगी, उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे के आएं कौन दिशा से हम
Next Post Previous Post