जीने का सबब सीख लिया, साई के फकीरों से, तक़दीर बदलते देखि, हाथों के लकीरों से। क्या जाने कोई, क्या जानें, मेरी लगी साई संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने, क्या जाने कोई, क्या जाने, मुझे मिल गया मन का मीत, ये दुनिया क्या जाने।
राह अँधेरी रोशन कर दी, ज्ञान प्रकाश से झोली भरदी, अब दुःख चिंता न क्लेश, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी साई संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने।
जब से साईं की शरण में आया तुम क्या जानो क्या मेने पाया मेरे बन गए बिगड़े काम, ये दुनिया क्या जाने,
Sai Baba Bhajan Lyrics in Hindi
मेरी लगी साई संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने।
साई ने मेरी बिगड़ी बना दी मुझ भटके को राह दिखा दी लिया दुख में जीना सीख, ये दुनिया क्या जाने, मेरी लगी साई संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने।
मेरी लगी साई संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने, क्या जाने कोई, क्या जाने, मुझे मिल गया मन का मीत, ये दुनिया क्या जाने।
Sai Bhajan | Meri Lagi Sai Sang Preet - Sona Jadhav
आपने भजन " Sai Bhajan | Meri Lagi Sai Sang Preet - Sona Jadhav " के देखे ऐसे ही अन्य भजनों की देखने के लिए आप इस साईट पर विजिट जरुर करते रहें. इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.